Chamba News: राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद देवराज का अंतिम संस्कार | Hiamchal

2022-09-01 20,321



#chambanews #himachal #Funeral


बिहार में शहीद हुए सलूणी क्षेत्र के एसएसबी मुख्य आरक्षी देवराज की पार्थिव देह वीरवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंची। सेना की गाड़ी और तिरंगे में लिपटा शव गांव में पहुंचने पर भारत माता की जय, देवराज अमर रहे के नारों से गूंजयमान हो उठा। लख्ते जिगर की पार्थिव देह घर पहुंचने पर चारों और चीखों पुकार मच गई। एसएसबी की 18वीं वाहिनी के अंतर्गत अर्राहा बीओपी में से एसएसबी की एक टुकड़ी मौके पर पहुंची। सुबह 11ः00 बजे के राजकीय सम्मान के साथ पैतृ‌क श्मशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। आठ वर्षीय बेटे ने शहीद पिता को सलामी देते हुए मुखाग्नि दी। इस दौरान एसएसबी जवानों ने हवा में गोलियां दाग कर शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी। प्रशासन की ओर से एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता, एसएचओ किहार हरनाम सिंह, जिला मार्केटिंग कमेटी अध्यक्ष डीसी ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव धर्म सिंह पठानिया सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Videos similaires